अमहिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही: खंडा चावल व्यापार में लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

Advertisement

रीवा : जिले के अमहिया थाना क्षेत्र में खंडा चावल व्यापार के नाम पर 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ निवासी ललित कुमार शर्मा (42 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह खंडा चावल का थोक व्यापारी है और देशभर की कंपनियों को इसकी सप्लाई करता है। इसी सिलसिले में उसकी पहचान चक्रेश पटेल से हुई, जिसने 30,765 किलोग्राम खंडा चावल की डील की पेशकश की. ललित शर्मा ने आरोपी के खाते में लगभग 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन न तो चावल की डिलीवरी हुई और न ही पैसे वापस मिले.

मामले की गंभीरता को देखते हुए अमहिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 121/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(3) के अंतर्गत मामला दर्ज किया। मुखबिर की सूचना पर 9 मई 2025 को चक्रेश पटेल (41 वर्ष), निवासी फरादा, थाना लौर, जिला मऊगंज को पीटीएस चौराहा, अमहिया से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवालसहायक उपनिरीक्षक: राजेन्द्र द्विवेदीप्रधान आरक्षक.शबाना बेगम पीयूष मिश्रा, कौशलेंद्र सिंह

 

Advertisements