उदयपुर : हिरणमगरी थाना क्षेत्र में दो कारों को आग लगाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम ने हिस्ट्रीशीटर संजय शर्मा उर्फ छोटू और उसके साथी मिथुन माली उर्फ रामचंद्र को धर दबोचा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतापनगर थाना क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी अधिवक्ता नीता जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 और 8 मई की मध्यरात्रि को उनकी घर के बाहर खड़ी दो कारों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। इस घटना में हिस्ट्रीशीटर संजय शर्मा उर्फ छोटू और मिथुन माली सहित अन्य शामिल थे.
प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता दिखाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक छगन पुरोहित के सुपरविजन में हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया.
टीम ने सूचना, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से दोनों आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है.फिलहाल दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिनसे इस मामले में अन्य शामिल लोगों के बारे में पूछताछ जारी है.पुलिस इस घटना की तह तक जाने के लिए गहन जांच कर रही है.