Left Banner
Right Banner

सुपौल में जिलाधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई, आठ राजस्व कर्मचारी पर गिरी विभागीय गाज

सुपौल : जिलाधिकारी के हड़ताल से वापस आकर ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश नहीं मानना त्रिवेणीगंज अंचल के आठ राजस्व कर्मचारियों को मंहगा पड़ गया है. जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से मु. नजीब आलम, राज रौशन कुमार, उदय कुमार, मु. ईबरान, राज कुमार, रघुवेन्द्र कुमार, अजय कुमार और राजीव कुमार को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अनुमंडल कार्यालय निर्मली निर्धारित किया है.

 

जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आदेश के आलोक में विगत 7 मई से सामूहिक हड़ताल पर गए सभी राजस्व कर्मचारियों को शनिवार को 11 बजे तक अपने अपने सीओ के साथ समाहरणालय में वार्ता के लिए उपस्थित होने का आदेश विगत 9 मई को ही दिया गया था.

लेकिन निर्धारित समय अवधि बीत जाने के बाद भी त्रिवेणीगंज अंचल के उक्त आठ राजस्व कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए. जिस पर अंचलाधिकारी त्रिवेणीगंज ने सामूहिक हड़ताल पर गए सभी राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही का अनुरोध किया. जिलाधिकारी ने जारी आदेश में कहा कि सामूहिक रूप से हड़ताल पर गए सभी कर्मचारियों को पुनः विगत शनिवार के शाम 5 बजे तक स्थापना शाखा में योगदान देने का निर्देश दिया गया था.

 

बावजूद त्रिवेणीगंज के आठ राजस्व कर्मचारियों ने अपना योगदान समर्पित नहीं किया. जारी आदेश में डीएम ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों की संवेदनशीलता, सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम बाधित होने, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने व मनमाने पन के विरुद्ध सरकारी सेवक निलंबन नियमावली 2005 के नियम 9 के तहत निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में जीवन यापन दिया जाएगा और उक्त अवधि में मुख्यालय अनुमंडल कार्यालय निर्मली रहेगा.

Advertisements
Advertisement