Madhya Pradesh: मंत्री लक्ष्मण पटेल ने मऊगंज जिले की विकास योजनाओं की गहन समीक्षा, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद

रीवा:  रविवार को रीवा सर्किट हाउस में पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मण पटेल की अध्यक्षता में मऊगंज जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

Advertisement

बैठक में रीवा जिले के देवतालाब विधायक एवं मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मिश्र, कलेक्टर श्री संजय कुमार जैन तथा पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में मंत्री श्री पटेल ने विभागवार योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली और योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे.

मंत्री ने विशेष रूप से पशुपालन, डेयरी विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन तथा स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहनी चाहिए. उन्होंने जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी को आवश्यक बताया और कहा कि जन-आवश्यकताओं की पूर्ति में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.

विधायक श्री गिरीश गौतम ने भी मऊगंज क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकताओं पर विस्तार से जानकारी दी तथा कई योजनाओं में तेजी लाने की मांग की. बैठक में कलेक्टर श्री संजय जैन ने जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की और बताया कि प्रशासन पूरी संजीदगी से योजनाओं के क्रियान्वयन में जुटा है.

मंत्री श्री पटेल ने अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्रीय भ्रमण कर योजनाओं की जमीनी हकीकत का निरीक्षण करें और जनता से सीधे संवाद बनाएं ताकि समस्याओं का समाधान समय रहते हो सके.

Advertisements