Uttar Pradesh: मां दिवस पर अमेठी की मां ने पेश की बड़ी मिसाल: बेटे को अपनी एक किडनी दान कर उसे दोबारा दिया जीवनदान

Uttar Pradesh: जहां एक ओर देशभर में मां दिवस (मदर्स डे) पर मां की ममता और त्याग को याद किया जा रहा है, वहीं अमेठी जिले की एक मां ने इस भावना को हकीकत में जी कर दिखा दिया. टीकरमाफी ग्रामसभा के गंगा मिश्र का पुरवा गांव की रहने वाली सुमित्रा पांडेय ने अपने बेटे अविनाश कुमार पांडेय को अपनी एक किडनी दान कर, उसे दोबारा जीवनदान दिया है. यह घटना मां की ममता का ऐसा उदाहरण बन गई है, जिसे सुनकर हर आंख नम हो जाती है.

Advertisement

कुछ माह पहले अविनाश की तबीयत अचानक बिगड़ी, डॉक्टरों की जांच में पता चला कि उसकी दोनों किडनियां पूरी तरह फेल हो चुकी हैं। परिवार में चिंता और भय का माहौल था। इलाज और डोनर की तलाश जारी थी। तभी मां सुमित्रा ने बिना एक पल सोचे अपनी किडनी देने का फैसला लिया.

लखनऊ के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में तमाम जांच के बाद ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू हुई और डॉक्टरों ने सुमित्रा की किडनी अविनाश के शरीर में सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट कर दी। अब मां और बेटा दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं.

अविनाश भावुक होकर कहता है –
“मां ने मुझे फिर से जन्म दिया है, उन्होंने न सिर्फ मेरी जान बचाई, बल्कि मेरे घर की खुशियां भी बरकरार रखीं. मेरे लिए मेरी मां ही भगवान हैं, उनका यह त्याग मैं कभी नहीं भूल सकता.”

Advertisements