ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार कार: सीट बेल्ट ने टाला बड़ा हादसा, ड्राइवर का टूटा पैर, मालिक को नहीं आई खरोंच

दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के डबरापारा ओवर ब्रिज पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इनोवा कार सामने से चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ड्राइवर का पैर टूट गया, जबकि कार मालिक को चोट नहीं आई है।

Advertisement

खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि, शनिवार देर रात 2-3 बजे राजनांदगांव पासिंग इनोवा कार CG 08 AT 2705 रायपुर से राजनांदगांव जा रही थी। रायपुर-भिलाई नेशनल हाईवे पर कार जैसे ही डबरापारा फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंची।

इसी दौरान कार ने ट्रक को बगल से ओवरटेक किया, लेकिन अचानक ड्राइवर ने ट्रक का लेन बदल दिया। जिससे ट्रक का पिछला हिस्सा कार के आगे आ गया। इस कारण कार सीधे ट्रक के पीछे जा घुसी। इससे कार के सामने इंजन का पूरा हिस्सा पिचक गया और कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के बाद इनोवा ओवर ब्रिज के ऊपर ही सिमट गई। जबकि ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने उसके पैर में फैक्चर बताया। वहीं, कार मालिक को कोई चोट नहीं आई है। पुरानी भिलाई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीटबेल्ट ने बचाई जान

बताया जा रहा है कि, कार ड्राइवर और उसमें सवार उसके मालिक ने सीट बेल्ट लगाई थी। इससे जब कार टकराई तो सीटबेल्ट ने उन्हें वहीं रोक दिया। ट्रक में टकराने से कार का इंजन पूरा सिमट गया। जिसके चलते ड्राइवर का पैर टूटा, लेकिन दोनों की जान बच गई।

Advertisements