Uttar Pradesh: बिजनौर के थाना चांदपुर पुलिस ने गोवंश तस्करी और अवैध हथियारों की बरामदगी के एक संगीन मामले का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से गोवंश मांस, अवैध शस्त्र, कारतूस, मांस काटने के उपकरण और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस के अनुसार, दिनांक 2 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम खेड़की निवासी महजबी पत्नी मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से गोवंश मांस, एक तराजू, लोहे के बाट, लकड़ी का गुटका, एक चापड़ और एक छुरी बरामद की गई थी। इस संबंध में थाना चांदपुर पर गोवंश निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था.
इसी मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर साजिद पुत्र नसीम निवासी ग्राम मसीत को 2/3 मई की रात को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। साजिद के पास से गोवंश अवशेष, एक अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई। मुठभेड़ के दौरान उसके तीन साथी, जिनमें लईक पुत्र मकसूद निवासी ग्राम हातमपुर उर्फ शेखपुरा शामिल था, मौके से फरार हो गए थे.
गहन तलाश के बाद थाना चांदपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त लईक को भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर एक अवैध तमंचा और 315 बोर का खोखा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है और फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है.
थाना प्रभारी ने बताया कि गोवंश तस्करी और अवैध शस्त्रों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.