मायके से ले आओ कार… महिला टीचर से पति की डिमांड, बीच रास्ते छोड़ कर भागा; थाने पहुंचा केस

हर पिता-माता अपनी बेटी की शादी सरकारी नौकरी वाले युवक से करवाना चाहते हैं, जिससे उनकी बेटी का जीवन सुख-शांति और बेहतर तरीके से चलता रहे. हालांकि, कभी कभार यहीं सरकारी नौकरी लोगों के लिए जी का जंजाल बन जाती है. ऐसा ही कुछ गाजीपुर के भुडकुडा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक असिस्टेंट महिला टीचर की शादी टीचर युवक से हुई. इस दौरान लड़की के घरवालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया गया, लेकिन दूल्हे के परिजन उसे दहेज से संतुष्ट नहीं हुए.

Advertisement

गाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली बेटी की शादी नोनहरा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रवीण पांडे के साथ साल 2023 में हुई थी. शादी के वक्त पिता ने अपने समर्थ अनुसार दान दहेज भी दिया, लेकिन उस बेटी के विदाई के वक्त ही दूल्हे के पिता के ने कहा कि बेटा सरकारी नौकरी में अध्यापक है और हम लोगों के हैसियत के अनुसार दहेज बहुत कम है. इस दौरान उसने स्विफ्ट कार और नगदी की अतिरिक्त डिमांड की.

शादी में हुआ था दहेज को लेकर विवाद

इसके बाद किसी तरह से रिश्तेदारों और अन्य लोगों की मदद से समझौता करा कर बेटी की विदाई कराई गई. ससुराल में रहने के दौरान उसके ऊपर आए दिन स्विफ्ट गाड़ी और नगदी के लिए ताना दिया जाने लगा. इस दौरान युवती ने इस बारे में अपने पिता से बात करने से इंकार कर दिया तो उसके साथ ससुराल पक्ष की ओर से शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़न भी किया जाने लगा.

सैलरी से लोन लेकर दिलाओं गाड़ी’

कुछ दिनों रहने के बाद वह विदा होकर अपने गांव वापस आई और वह खुद सहायक अध्यापिका होने के नाते प्राथमिक विद्यालय में अपनी ड्यूटी करने लगी. इस दौरान उसके पति प्रवीण पांडे ने सैलरी से लोन लेकर गाड़ी खरीदने का भी दबाव बनाया, जिसे उसने इनकार कर दिया. वहीं युवती एक बार फिर वह विदा होकर अपने ससुराल गई और ससुराल में रहने के दौरान ही पति ने कहा कि तुम्हारे पिता की तबीयत खराब है और वह उसे लेकर घर से निकल गया.

बीच रास्ते में छोड़कर भागा पति

पत्नी को मायके पहुंचाने के बजाए बीच रास्ते में ही छोड़कर पति चला गया और कह गया कि जब तक हमें गाड़ी और नगदी नहीं मिलता तब तक तुम मेरे घर नहीं आ सकती. उसने यह भी कहा कि अगर तुम्हारे पिता यह नहीं दे सकते तो हम दूसरी शादी भी कर लेंगे. साथ ही उसने परिवार कोर्ट में तलाक का मुकदमा भी दाखिल कर दिया. इसके बाद आए दिन ससुराल वालों का उसे प्रताड़ित करने, रास्ते में रोक-टोक करने के साथ-साथ गाली गलौज देने क्रम जारी रहा.

स्विफ्ट कार और ढाई लाख कैश की डिमांड

इस बीच 30 मार्च को दामाद कुछ अन्य लोगों के साथ अपने ससुराल पहुंचा, जहां ससुराल वालों ने सभी की खूब आवभगत की. इसके कुछ देर बाद वह अपनी पुरानी मांग पड़ को दोहराने लगा. वह ढाई लाख रुपये और एक स्विफ्ट मांगने लगा. इसके बाद बात तनावपूर्ण हो गई. इसके बाद युवती अपने परिनजों के साथ भुड़कुड़ा थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने पहुंची, लेकिन वहां शादी विवाह का मामला बता कर रिपोर्ट दर्ज नहीं इस बीच बहुत ज्यादा बढ़ गई तो पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति समेत 7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी

Advertisements