Uttar Pradesh: बिजनौर के चांदपुर गजरौला रोड पर हादसा: तूफान से गिरे पेड़ के कारण पलटी कार

 

Advertisement

बिजनौर: गजरौला की ओर से आ रही एक वेगनार कार आज सुबह लगभग 5:00 बजे चांदपुर-गजरौला मार्ग पर गंभीर हादसे का शिकार हो गई. तूफान में टूटे और अब तक सड़क पर पड़े भारी पेड़ों को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई.

गाड़ी में सवार चांदपुर निवासी संदीप बस्सी और उनकी पत्नी दुर्घटना के बाद वाहन में फंस गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे बासु कुमार, अर्जुन सिंह, रामेन्द्र कुमार, सनोज कुमार, अमित कुमार, व छोटू ठाकुर ने तत्परता दिखाते हुए समाजसेवी एवं शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह के साथ मिलकर दोनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और कार को सीधा करवा कर गड्ढे से बाहर निकलवाया.

संदीप ने पत्नी को प्राथमिक उपचार हेतु चांदपुर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद एक बार फिर वन विभाग की लापरवाही उजागर हो गई है। बताया जा रहा है कि करीब 20 दिन पहले आए तूफान में कई पेड़ सड़क पर गिर गए थे। मोटे तनों वाले पेड़ विभाग द्वारा नीलाम कर हटा दिए गए, लेकिन झपोल व लंबी डालियों के भारी पेड़ अब तक नहीं उठाए गए हैं, जो लगातार खतरे का कारण बने हुए हैं.

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि अविलंब इन पेड़ों को हटाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो.

Advertisements