Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले में र्ददनाक सड़क हादसा: बारातियों की कार खड्ड में गिरने से एक की मौत, तीन घायल 

उत्तर प्रदेश: सुलतानपुर जिले में रविवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा अखण्डनगर-गोड़बड़ी सड़क मार्ग पर संसार पट्टी गांव के पास रविवार रात करीब 10:30 बजे हुआ. आजमगढ़ के कुशवा दीदारगंज गांव का 30 वर्षीय संजय कुमार विश्वकर्मा तीन और लोगों के साथ बारात में सुलतानपुर के असैथा बालचन पट्टी में आया था. बारात से वापस लौटते समय असैथा बालचन पट्टी में निर्माणाधीन सड़क पर उनकी कार पलट गयी.

Advertisement

वहीं मौजूद गांव के लोगों ने कार का शीशा तोड़ उन्हें बचाया, लेकिन संजय की मौके पर ही मौत हो गयी. बारात से लौट रहे लोगों की तेज रफ्तार वैगनार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी. हादसे में आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुशवां निवासी 30 वर्षीय संजय कुमार विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों में करण विश्वकर्मा (30 वर्ष), सुनील विश्वकर्मा (17 वर्ष) और अभिषेक विश्वकर्मा शामिल हैं. सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

सूत्रों के अनुसार, ये सभी लोग असैथा बालचन पट्टी में एक बारात से वापस लौट रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से कार को खड्ड से निकाला गया. थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

Advertisements