Uttar Pradesh: श्रावस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर बनगई के मजरा रघुनाथपुर में कमरे की छत के कुंडे से एक विवाहिता का शव लटका मिला. मल्हीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है.

भिनगा क्षेत्र के ग्राम लालपुर महरी निवासी जगतराम ने अपनी पुत्री प्रियंका (20) की शादी एक वर्ष पूर्व मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर निवासी राम कृपाल उर्फ अर्जुन निषाद से की थी. घर में प्रियंका का शव फंदे से लटका देखकर रामकृपाल के भाई महेश की साली आरती (9) ने शोर मचाया. चिल्लाने की आवाज सुनकर खिड़की के सहारे परिजनों ने कमरे में घुसकर शव को फंदे से उतारा. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतका के पिता जगतराम निषाद ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.

थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि, मृतका के पिता ने तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मामला स्पष्ट हो सकेगा.

Advertisements
Advertisement