ग्राहकों के लिए खुशखबरी! इन कंपनियों ने शुरू की फ्री कार सर्विस स्कीम..

क्या कार की सर्विस फ्री में करानी है? इस समय दो कार कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए सर्विस कैंपेन चलाया है, जिसमें कई तरह की कार सर्विस फ्री होने से लेकर कार के पार्ट्स, एसेसरीज और बाकी सामान पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. ये ऑफर कैंपेन 31 मई तक चलने वाला है.

Advertisement

सिट्रोएन और जीप ने अपने ग्राहकों के लिए सर्विस कैंपेन चलाया है. ये कैंपेन मई के पूरे महीने चलने वाला है. इसमें कंपनी की ओर से सर्विस स्टेशन पर कारों का कॉम्प्लिमेंट्री हेल्थ चेक-अप किया जाएगा. इससे पता चल सकेगा कि आपकी कार में क्या समस्या है. वहीं लोगों के पास एक्टेंडेड वारंटी खरीदने से लेकर अच्छे रिवॉर्ड पाने का भी मौका होगा.

गर्मियों में गाड़ी रहेगी सेफ

इन कंपनियों ने ग्राहकों की गाड़ी गर्मियों में भी सेफ बनी रहे, इसके लिए ये सर्विस कैंपेन शुरू किया है. कार के फ्री हेल्थ चेक-अप से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गाड़ी परफॉर्मेंस और सुरक्षा पर कोई असर ना आए. गर्मियों के मौसम में गाड़ी मस्त तरीके से चलती रहे.

लेबर चार्ज, पार्ट्स पर बचेंगे पैसे

इतना ही नहीं इस सर्विस कैंपेन के तहत अगर आपकी कार में किसी नए पार्ट की जरूरत पड़ती है, तो वो भी आपको डिस्काउंट पर मिलेगा. वहीं एसेसरीज और लेबर चार्ज पर भी आपकी कॉस्ट बचेगी. कंपनियों की ओर कई वैल्यू एडेड सर्विस ऐसी दी जा रही हैं, जिन्हें कार की गर्मियों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

सिट्रोएन की कारों पर बचत

सिट्रोएन ने ऐलान किया है कि कार के एसी रिपेयर और अन्य मैकेनिकल लेबर पर ग्राहकों को 15 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. एयर कंडीशन, सस्पेंशन, वाइपर्स और ब्रेक्स जैसे पार्ट्स पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. वैल्यू एडेड सर्विस पर ग्राहकों को 15 प्रतिशत की बचत होगी. वहीं कार के चारों व्हील का एलाइनमेंट और बैलेंसिंग फ्री होगा, अगर चारों टायर बदलते हैं. ये सुविधा अगले 6 महीने के लिए मिलेगी.

जीप की सर्विस पर सेविंग

जीप इंडिया भी अपने ग्राहकों को एयर कंडीशन रिपेयर सर्विस और मैकेनिकल लेबर कॉस्ट पर 15 प्रतिशत की छूट दे रहा है. इसके अलावा कई पार्ट्स पर कंपनी 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावाा कार की एसेसरीज और लिमिटेड एडिशन मर्चेंडाइज पर 30 प्रतिशत तक की छूट कंपनी दे रही है. इसके अलावा एक्सटेंडेड वारंटी की खरीद पर 1000 रुपये का वाउचर भी ग्राहकों को दिया जा रहा है.

Advertisements