मध्य प्रदेश : पन्ना जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है.साहनगर थाना क्षेत्र के कनकी गांव में एक युवक ने पारिवारिक तनाव के चलते ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
घटना सोमवार 12 मई की है.युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी काफी समय से मायके में रह रही थी और ना तो अपने पति से बात करती थी और ना ही उनके बच्चे से.जब युवक उसे वापस लाने गया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की.
इस घटना से आहत होकर युवक ने ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.परिजनों ने समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.पीड़ित युवक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया है की उसकी पत्नी और एक बेटे को लेकर अपने मायके चली गई हैं
जो अब वापस नहीं आ रही है और न ही अपने बेटे से बात करने देती हैं जिससे परेशान होकर युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लियाफि लहाल युवक का उपचार नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है.