बर्थडे पार्टी में महिला को पिलाया ‘नशीला जाम’, पीते ही खो बैठी सुध-बुध, होश आते ही लगी चिल्लाने

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक विधवा महिला ने आरोप लगाया है कि उसके घर किराए पर रहने वाले शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि पहले आरोपी ने महिला को अपने घर बर्थडे पार्टी का बहाने करके बुलाया और फिर उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी. इसके बाद उसने महिला का रेप किया. अब महिला ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

महिला का आरोप है कि जब उसने शख्स का विरोध किया तो उसने महिला को शादी का झांसा दिया और कई महीनों तक उसका शोषण करता रहा. वह लगातार महिला से शादी करने की बात कहता था. इस दौरान महिला प्रेग्नेंट हो गई तो उसने महिला का गर्भपात (abortion) तक करा दिया. जब महिला ने शादी की जिद की तो वह महिला से ये कहकर भाग गया कि उसका ट्रांसफर हो गया है.

बेहोशी की हालत में किया रेप

विधवा महिला लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी में अपनी सात साल की बेटी के साथ रहती है. उसके घर पर किराए पर गोमतीनगर ऑडिट भवन का कर्मचारी रहता था, जिसका नाम हेमंत प्रताप उर्फ राजन है, जिसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत की है कि हेमंत उसके घर पर किराए पर रहता था. उसने महिला को बर्थडे पार्टी में बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और जब महिला बेहोश हो गई तो उसका रेप किया.

महिला की बात को टालता रहा

इसके बाद उसने महिला से शादी करने का वादा किया और पांच महीने तक उसका शोषण करता रहा. जब महिला प्रेग्नेंट हुई तो उसने महिला को दवाई खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. इसके बाद वह धीरे-धीरे रात के समय में किराए के मकान यानी महिला के घर से अपना सामान ले जाने लगा. जब भी महिला उससे बात करने की कोशिश करती तो वह टाल देता था.

पुलिस ने किया केस दर्ज

महिला का ये भी कहना है कि एक दिन वह हेमंत से मिलने के लिए ऑडिट भवन पहुंची, जहां हेमंत उन्हें पहले ही गेट पर मिल गया. जब उन्होंने हेमंत से बात करने की कोशिश की तो हेमंत भड़क गया और उसने महिला के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. अब इस मामले में महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने शिकायत की है, जिसकी जांच की जा रही है.

Advertisements