छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ग्राहक सेवा केंद्र से 2 लाख की चोरी हुई है। ग्राम नवापारा में अनिल प्रधान (37) के दुकान से अज्ञात लोगों ने ताला तोड़कर नगदी रकम समेत लाखों का सामान चुरा लिया। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
पीड़ित के मुताबिक, नवापारा चौक में वह ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करता है। हर दिन की तरह उसने रविवार को भी दुकान खोला और शाम 6 बजे दुकान बंद कर अपने घर बस्ती चले गया। घर पर वह मोबाइल में CCTV चैक किया तो बंद मिला।
जिसके बाद वे लोग रात 2 बजे दुकान पहुंचे। जहां गल्ले में रखा 55 हजार नगद और लैपटॉप, DVR, वीडियो कैमरा, DSLR कई सामान गायब था। पीड़ित का आरोप है कि चोरी 2 लाख हुई है लेकिन जब वह थाने पहुंचा तब थाना प्रभारी ने मात्र 60 हजार की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।
शक होने के बाद दोनों भाई दुकान पहुंचे
अनिल प्रधान ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है। वह बीच-बीच में मोबाइल से उसे चेक करता था। घटना वाली रात उसने CCTV देखा तो दुकान में रखा 3 कैमरा नजर नहीं आया इससे उसे शक हुआ और मामले की जानकारी अपने बड़े भाई सुनील प्रधान को दी।
जिसके बाद रात में ही दोनों ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि दुकान का ताला नहीं है और अंदर जाकर देखने पर पता चला कि चोरी हो गई है।
इतने का लिखा गया रिपोर्ट
अनिल ने बताया कि पुलिसकर्मियों के मुताबिक 40 हजार के लैपटॉप की कीमत 20 हजार रुपए लिखी गई। इसके अलावा नगदी रकम 55 हजार था उसे 30 हजार रुपए लिखा गया और DVR की कीमत 10 हजार लिखी गई। नगदी रकम, वीडियो, फोटो कैमरा समेत कुल 60 हजार का सामान चोरी होना बताया गया।
नहीं हो सका संपर्क
इस संबंध में पुसौर थाना प्रभारी का पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया। मोबाइल की घंटी बजते रही, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जिसके कारण उनसे सपंर्क नहीं हो सका।