जबलपुर: कमीशन पर काम करने वाला मुंबई का सटोरिया गिरफ्तार

Madhya Pradesh: जबलपुर के मदन महल पुलिस ने कमीशन पर आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले सुखसागर ब्लू ग्वारीघाट निवासी 31 वर्षीय नीरज दौतलानी नाम के शातिर सटोरिए को दबोचने में सफलता अर्जित की है. आरोपी नीरज मूलत: मुंबई का रहने वाला है, जो कुछ माह पहले ही अपने पार्टनर शातिर सटोरिया राहुल चन्ना के बुलावे पर शहर आया था. राहुल ने उसकी मीटिंग अपने ग्राहकों और सट्टे की लाईन चलाने वालों से कराई थी. आईपीएल शुरू होते ही राहुल अपने मालिक सतीश सनपाल और आजम खान फूटाताल के पास दुबई चला गया था. जहां से वो सट्टे का काम संचालित कर रहा था. सटोरिए नीरज के कब्जे से एक रजिस्टर बरामद किया है जिसमें लम्बा चौड़े हिसाब किताब के साथ कम से कम 60-70 सटोरियों के नाम हैं जिनका रैकेट जबलपुर से दुबई तक फैला हुआ है.

Advertisement

बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जबलपुर के भी पूर्व में पकड़े जा चुके नामचीन सटोरियों के नाम भी सामने आए हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो अब इस मामले को पुलिस व्यापक एंगल से देखेगी. जिससे संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही सटोरियों की लम्बी गैंग का खुलासा होगा.

खाईबाज का हिसाब करने जा रहा था-

कार्यवाही के सम्बंध में टीआई संगीता सिंह ने बताया कि नीरज काफी दिनों से आईपीएल सट्टे का काम कर रहा था। शुक्रवार रात सट्टे का 15 अप्रैल से 4 मई तक का हिसाब किताब करने मदन महल चौक पहुंचा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल वह मौके पर पहुंची और खाईबाज से आरोपी मिलता उसके पूर्व ही बताए हुलिए के आधार पर उसे दबोच लिया। जिसके कब्जे से 4 हजार 225 रूपए नगद, 3 नग कीपैड मोबाइल, एक रजिस्टर, कैलकुलेटर चार्जर बरामद किया गया.

विजय उर्फ बिज्जू सिंधी की आईडी
टीआई सिंह के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सटोरिए ने बताया कि अपने साथी विजय उर्फ बिज्जू सिंधी द्वारा उपलब्ध कराई गई आईडी में आईपीएल मैच का सट्टा खिलाने एवं रन, बाॅल, ओवर, बेटिंग के हिसाब से पैसे का लेखा-जोखा करता था। विजय उर्फ विज्जू सिंधी, धर्मेन्द्र चक्रवर्ती, पल्लव मिश्रा इस कार्य को करने के लिए उसको कमीशन देते थे। गिरफ्तार सटोरिए नीरज से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह पहले ही भागने में कामयाब हो गए.

दुबई से बैठकर कर रहे ऑपरेट
सूत्रों के मुताबिक बताया जाता हैं कि विजय उर्फ बिज्जू इंटरनेशनल सटोरिए सतीश सनपाल के राइट हैंड आजम खान, राहुल चन्ना से जुड़ा है। बिज्जू गत माह विजय नगर क्षेत्रातंर्गत एक फड़ में भी पकड़ा जा चुका है। लेकिन उस वक्त सटोरियों ने एप्रोच कर बिज्जू को पुलिस गिरफ्त से बाहर निकाल लिया था। हालांकि इस बार पूरा मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में है। अगर बारीकी से पड़ताल की गई तो कई चौंकाने वाले राज सामने आएंगे.

इनकी रही सराहनीय भूमिका
सटोरिया को आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टे का हिसाब किताब करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में टीआई संगीता सिंह, हवलदार निर्मल सनोडिया, कृष्णकुमार, सिपाही बालाराम, अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही.

पुलिस कप्तान कहना है-
कमीशन के बेस पर काम करने की बात सामने आई है, बरामद किए गए रजिस्टर पर दर्ज नामों को वेरीफाई किया जा रहा है, कार्रवाई निरंतर जारी है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements