जबलपुर: पुलिस का बेरहम चेहरा, भीड़ और पत्नी के सामने पति को घसीटते हुए थाने ले गया थानेदार

जबलपुर : खाकी के रौब में मध्य प्रदेश के पुलिस के अधिकारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आमजनों से संवेदनशीलता के साथ पेश आने के निर्देशों की भी धज्जियां उड़ाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं. ताज़ा मामला जबलपुर के मझगवां थाना इलाके का है,नजहां मझगवां थाने के थानेदार धन्नू सिंह भरी भीड़ के सामने एक युवक को घसीटते हुए थाने ले जाता नजर आ रहा है.

Advertisement

यह पूरा विवाद सड़क किनारे खड़ी दो पहिया गाड़ी की चालानी कार्रवाई से जुड़ा है.बताया जा रहा है कि मझगवां थाना इलाके के प्रतापपुर का रहने वाला भोलू अनंतराम अपनी पत्नी और 2 साल के बच्चे के साथ खरीदारी करने के लिए बाजार आया था, इसी बीच अपनी टीम के साथ चालानी कार्रवाई करने निकले थानेदार धन्नू सिंह ने जैसे ही भोलू की गाड़ी देखी तो वह उसे जब्त कर चालानी कार्रवाई शुरू कराने लगे, इसी बीच वाहन मालिक गोलू मौके पर पहुंचकर इसका विरोध करने लगता है.

 

जिससे गुस्साए थानेदार धन्नू सिंह ने भोलू के साथ झूमाझटका की, बीच बचाव करने भोलू की पत्नी भी मौके पर पहुंचती है लेकिन थानेदार और पुलिसकर्मी महिला को भी धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं.

भरी भीड़ के सामने युवक को घसीट कर थानेदार के द्वारा थाने ले जाने का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ तौर पर पुलिसकर्मी महिला और उसके पति के साथ बेरहमी से पेश आते नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए, उन्होंने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और थानेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे.

 

Advertisements