रीवा में दिल दहला देने वाली घटना, पत्नी ने की पति की गला घोंटकर हत्या

 

रीवा : जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मोहन साकेत (उम्र 28 वर्ष), पिता संभू साकेत, निवासी हरदी कुटी के रूप में हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही गुढ़ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. प्रारंभिक जांच में पत्नी द्वारा हत्या किए जाने की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी महिला को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.अभी तक हत्या के पीछे घरेलू कलह को कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.

गांव में इस वारदात के बाद भय और आक्रोश का माहौल है.ग्रामीणों का कहना है कि मोहन साकेत एक सीधा-सादा युवक था और इस तरह की घटना की किसी को उम्मीद नहीं थी.

Advertisements
Advertisement