सीधी : शहर के मध्य स्थित छत्रसाल स्टेडियम के पीछे सुखा नाले के पास सोमवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. यह मामला तब सामने आया जब दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय लोगों ने देखा कि नाले के ऊपर बड़ी संख्या में पक्षी मंडरा रहे थे और आसपास कई आवारा कुत्ते घूम रहे थे.यह दृश्य असामान्य लगने पर लोगों ने तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी.
पुलिस मौके पर पहुंची तो नाले के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया.प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे.घटनास्थल सुनसान होने की वजह से स्थानीय लोगों में हत्या की आशंका गहराने लगी है.शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, जिससे मामला और भी रहस्यमय बन गया है.
कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शववाहन के माध्यम से मर्करी हाउस भिजवाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा.उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी गई है.
प्रत्यक्षदर्शी राम भूषण सिंह ने बताया कि उन्होंने शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान देखे, जिससे यह प्रतीत होता है कि व्यक्ति की मौत सामान्य नहीं बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है.उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर शव मिला, वह बेहद सुनसान है और आमतौर पर वहां लोगों की आवाजाही नहीं होती.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा. शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.