सहारनपुर : विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण द्वारा जिले में अवैध निर्माणों के विरुद्ध लगातार बड़ी और कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 500 अवैध निर्माणों को चिन्हित किया गया था.
जिनमें से 173 निर्माणों को सील किया गया, लगभग 113 मामलों में अभियोजन दायर किया गया और करीब 90 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है. इसके अतिरिक्त, 53 अवैध कॉलोनियों को भी चिन्हित किया गया, जिनमें से 37 कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया है. इन कॉलोनियों की कुल भूमि लगभग 26 हेक्टेयर थी, जिसकी अनुमानित बाज़ारी कीमत करीब 43 करोड़ रुपये आँकी गई है.
यह भी बताया कि सहारनपुर विकास प्राधिकरण को जैसे ही अवैध निर्माण की सूचना प्राप्त होती है, तत्काल टीम भेजकर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाती है.
जिले में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्राधिकरण की टीम पूरी सख्ती के साथ लगातार अभियान चला रही है ताकि सहारनपुर को एक सुव्यवस्थित और नियोजित शहर के रूप में विकसित किया जा सके.