हफ्ते के हर दिन क्यों नॉनवेज खाने के लिए किया जाता है मना, पढ़ें इसका साइंटिफिक कारण

जो लोग नॉनवेज खाते है उनके मुहं से आपने सुना होगा कि वो हफ्ते के कुछ ही दिन मीट खाते हैं. लेकिन हफ्ते के कुछ दिन उनके पैरेंट्स नॉनवेज खाने से मना करते हैं. उनके घर में मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार जैसे दिनों में खाने से मना करती हैं. ज्यादातर लोग इस चीज को धार्मिक कारणों से जोड़ते हैं. लेकिन पुराने जमाने से चले आ रहे इस नियम का मकसद केवल धार्मिक ही नही हैं बल्कि साइंटिफिक भी है. आइए आपको इसके पीछे का रीजन बताते हैं.

Advertisement

माइंडफुल ईटिंग

सप्ताह के कुछ दिन नॉनवेज ना खाने का कनेक्शन स्प्रिचुअल होने के साथ ही हेल्थ से भी जुड़ा है. माइंडफुल ईटिंग हैबिट में हमेशा सोच-समझकर और हेल्दी खाने के लिए बोला जाता है. हर दिन मीट खाना बॉडी के लिए हार्मफुल हो सकता है. इसलिए हमेशा ताजा अन्न खाने को कहा जाता है. जिससे माइंड फ्रेश रहे और बुरे विचार ना आएं.

डाइजेशन

लगातार मीट खाने से डाइजेस्टिव सिस्टम पर प्रेशर बढ़ता है और मीट पूरी तरह से पच नहीं पाता. इसलिए हमेशा सप्ताह के कुछ दिन ही मीट खाया जाता है. जिससे ना केवल शरीर को ब्रेक मिले बल्कि सारा मीट आसानी से पच सके और डाइजेस्टिव सिस्टम को थोड़ा रिलैक्स मिल सके.

डिसिप्लिन

खाने में डिसिप्लिन मेंटेन करना भी जरूरी है. जिससे बच्चों से लेकर बड़ों को ये डिसिप्लिन हर खाने की चीज में आ सके. जब आप अपनी फेवरेट चीज सामने देखकर भी नहीं खा पाते हैं तो इससे एक डिसिप्लिन मेंटेन होता है.

कल्चर

हिंदू धर्म में कई सारे त्योहार होते हैं. नवरात्रि से लेकर हर महीने एकादशी, प्रदोष जैसे पवित्र दिनों में मीट, अंडा खाने के लिए पूरी तरह से मना किया जाता है. जिससे कल्चर डिसिप्लिन भी फॉलो हो सके.

Advertisements