ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान यूं तो पूरी दुनियां भारत के साथ खड़ी दिखाई दी, लेकिन तुर्किए और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया. इस दौरान पाकिस्तान ने भारत पर आत्मघाती हमला करने के लिए तुर्किए में बने ड्रोन का इस्तेमाल किया. अब इन दोनों देशों के खिलाफ भारत के लोगों में भारी गुस्सा और रोष है. गुस्सा जाहिर करने के लिए भारी संख्या में लोगों ने तुर्किए और अजरबैजान के टूर को कैंसिल कर दिया है. अभी कुछ दिनों पहले सिंगर विशाल मिश्रा ने भी इन दोनों देशों में ना जाने और कॉन्सर्ट न करने की कसम खाई थी.
ऑल इंडिया टूरिस्ट फेडरेशन के नेशनल कोऑर्डिनेटर अजय सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों में सिर्फ पूर्वांचल से 15000 से ज्यादा पर्यटकों ने अपना प्लान और टिकट कैंसिल करा लिया है. पिछले साल 37500 लोगों ने इन दोनों देशों की यात्रा की थी. अभी तो तीन दिन का ही ये आंकड़ा है, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में ये संख्या 25 हजार से 30 हजार के बीच जा सकती है.