गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा तहसील के ग्राम पंचायत अमरपुर के पतेराटोला में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे प्रभुदयाल यादव की निर्माण सामग्री और मशीनों को जप्त कर लिया गया है, साथ ही उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू की गई है.
जानकारी के अनुसार, प्रभुदयाल यादव ने मदन चौधरी को शासन द्वारा प्रदत्त आवास खरीदकर कब्जा किया और इससे सटी शासकीय भूमि पर अवैध मकान निर्माण शुरू किया. इतना ही नहीं, उन्होंने शासकीय बिजली के खंभे को भी अपने मकान के अंदर शामिल कर लिया, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.
ग्रामवासियों ने इसकी शिकायत तहसीलदार पेंड्रा अविनाश कुजूर से की थी। तहसीलदार ने निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश जारी कर प्रभुदयाल को एक दिन पहले निर्माण रोकने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके, प्रभुदयाल और उनकी पत्नी शिवकुमारी ने स्थगन आदेश का उल्लंघन करते हुए सोमवार सुबह बड़ी संख्या में मजदूरों के साथ लेंटर ढलाई का कार्य शुरू कर दिया.
तहसीलदार, पटवारी, कोटवार और ग्रामवासियों की मौजूदगी में निर्माण कार्य रुकवाया गया. मौके से लिफ्टिंग मशीन, मिक्सिंग मशीन, रेत, छड़ सहित अन्य सामग्री जप्त की गई। प्रभुदयाल के खिलाफ स्थगन आदेश की अवमानना के लिए दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है.