ईंट से कुचला, गला रेता… जिंदा न बचे इसलिए फिर छत से फेंका; पत्नी संग पति की ऐसी बर्बरता देख दहल जाएगा दिल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पत्नी संग बर्बरता की ऐसी घटना हुई है, जिसे जानकर और सुनकर दिल दहल जाएगा. इस घटना में शराब के नशे में धुत आरोपी ने पहले पत्नी के सिर को ईंट से कुचला, फिर गला रेतने का प्रयास किया और इससे भी मन नहीं भरा तो उसने छत से बाहर पटक दिया. घटना सोमवार देर रात कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर के बाहर से उसकी पत्नी का शव बरामद किया है.

Advertisement

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. कानपुर के एडीसीपी विजयेंद्र द्विवेदी के मुताबिक सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की पत्नी का लहुलुहान शव उसके घर के बाहर से बरामद किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. हालांकि प्राथमिक जांच में इतना ही पता चला है कि आरोपी ने यह वारदात शराब के नशे में अंजाम दिया है.

आए दिन करता था मारपीट

उन्होंने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी है और अक्सर वह शराब पीकर घर आता है और पत्नी बच्चों के साथ मारपीट करता है. पास पड़ोस के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात भी पत्नी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. उस समय आरोपी शराब के नशे में धुत था और नशे की वजह से ही उसने पत्नी से मारपीट की. बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी की पत्नी ने विरोध किया तो उसने ईंट उठाकर उसका सिर कुचल दिया. इससे महिला जमीन पर गिर पड़ी.

छत से भी पटका

इसके बाद आरोपी ने चाकू से उसका गला रेतने की कोशिश की. इससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी को लगा कि उसकी पत्नी जिंदा बच जाएगी. ऐसे में उसने पत्नी के शरीर को उठाया और छत से नीचे पटक दिया. घटना के वक्त पास पड़ोस के काफी लोग मौके पर जमा हो गए. इन्हीं में से किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी के मुताबिक वह खुद फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सबूत इकट्ठा किया है.

Advertisements