दो का मर्डर कर बीमा क्लेम लिया, तीसरी की थी तैयारी…कैसे पकड़ा गया कातिल?

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीमा क्लेम हड़पने वाले एक गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. संभल जिले की रजपुरा थाना पुलिस ने सातों की गिफ्तारी की है. बीमा क्लेम हड़पने के लिए इन्होंने दो हत्याएं की हैं. गिरोह ने दोनों हत्याओं को अंजाम देने से पहले अलग-अलग कंपनियों में जीवन बिमा कराया था. उसका प्रिमियम भी खुद भरा था. दोनों हत्याओं को हदसा बता दिया गया था.

Advertisement

जो सात आरोपी पकड़े गए हैं, उनकी पहचान वेदप्रकाश, कमल सिंह, निर्देश कुमार, उदयभान, प्रेमशंकर, सुनील कुमार और ओमप्रकाश के रूप में हई है. इनमें से एक ने अपने रिश्तेदार का भी बीमा करवाया था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो तीसरी हत्या को भी जल्दी ही अंजाम देने वाले थे. सात में जिस आरोपी ने अपने रिश्तेदार का बीमा करवाया था उसकी हत्या की साजिश रची जा रही थी.

एएसपी अनुकृति शर्मा ने रविवार को मामले का खुलासा किया. एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने साल 2023 में 15 नवंबर को अमरोहा में ही एक अमन (20) नाम के युवक की हत्या कर दी थी. आरोपियों ने उसके सिर पर हथौड़ा मार दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. अमन की सौतेली मां रूपाली के अकांउट में एक पॉलिसी के 22 लाख रुपये आए थे, जिसे आरोपियों ने आपस में बांट लिया.

बीमा क्लेम मिलने के बाद किया भंडारा

एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने बीमा क्लेम हड़पने के लिए एक हत्या साल 2022 में 29 जुलाई को अमरोहा में ही की थी. आरोपियों ने धनारी के रहने वाले सलीम को मार दिया था. इन दोनों ही हत्याओं को हादसा बताकर मामला रफा-दफा करा दिया गया था. सलीम के बीमा क्लेम के 78 लाख आरोपियों ने रुपये हड़प लिए. पूछताछ में आरोपयों ने बताया सलाीम का बीमा क्लेम मिलने के बाद उन्होंने भंडारा किया था. 12 गांव के लोग भंडारा खाने आए थे.

Advertisements