छात्रों के फोन चुराकर बन गए ‘मोबाइल माफिया’! इटावा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

इटावा: इटावा पुलिस ने जसवंतनगर थाना क्षेत्र में सक्रिय एक मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए 9 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹2.5 लाख है.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में यह सफलता हासिल हुई.

Advertisement

घटनाक्रम के अनुसार, दिनांक 11 मई 2025 को शिवम कुमार नामक व्यक्ति ने थाना जसवंतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 मई को दोपहर करीब 1 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने स्कूल के बाहर खड़ी उनकी और उनके साथियों की मोटरसाइकिलों की डिग्गी से मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे. इस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना जसवंतनगर में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, जसवंतनगर पुलिस 11/12 मई की रात को गश्त कर रही थी.इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कटेखेडा तिराहे पर नगला वर्माजीत की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर हाईवे के किनारे एक कार के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो उन व्यक्तियों ने कार से भागने का प्रयास किया.पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को रात करीब 1 बजकर 20 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सोनू सिंह उर्फ आकाश (उम्र 25 वर्ष, निवासी उधन्नापुर, थाना छिबरामऊ, जनपद कन्नौज) और भानू प्रताप (उम्र 28 वर्ष, निवासी खरोली, थाना छिबरामऊ, जनपद कन्नौज) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी के 9 मोबाइल फोन बरामद हुए.

पूछताछ में अभियुक्त सोनू सिंह ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर 10 मई को जसवंतनगर में स्कूल के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों के टूल बॉक्स तोड़कर 12 मोबाइल चोरी किए थे.इनमें से 8 मोबाइल उन्होंने अपने तीसरे साथी भानू प्रताप को ₹25,000 में बेच दिए थे.अभियुक्त भानू प्रताप ने बताया कि उसकी कस्बा छिवरामऊ में मोबाइल की दुकान है और वह चोरी के मोबाइलों के पासवर्ड और लॉक तोड़ देता था.

इसके बाद वे मिलकर हाईवे के किनारे आने-जाने वाले लोगों को रोककर उन मोबाइलों को अपना बताकर बेचते थे और अवैध रूप से धन कमाते थे. पुलिस ने इस मामले में दर्ज मुकदमे में धारा 317(2) और 317(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर दी है। बरामद किए गए 9 मोबाइलों में वीवो, रियलमी, टेक्नो, सैमसंग, पोको और ओप्पो कंपनियों के हैंडसेट शामिल हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹2.5 लाख है.

इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री रामसहाय सिंह, उप निरीक्षक मनीष कुमार, उप निरीक्षक ललित किशोर चतुर्वेदी, हेड कांस्टेबल सतीश चंद्र और कांस्टेबल अवनीश कुमार व आयुष सचान शामिल थे.इटावा पुलिस ने इस सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा.

Advertisements