इटावा: इटावा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं के गले से चेन छीनने की वारदातों को अंजाम देता था. इस बार पुलिस ने न केवल आरोपी को धर दबोचा बल्कि उसके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन का गलाकर बनाया गया 4 ग्राम का गोला और 1.750 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है.
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर और पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के सख्त निर्देशों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण के तहत अंजाम दिया गया.अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व ने इस संयुक्त अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
घटनाक्रम की शुरुआत 9 मई 2025 को हुई, जब बरही टोला निवासी सौम्या द्विवेदी ने थाना कोतवाली में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 1:10 बजे जब वह बरही देवी मंदिर के सामने से अपने घर की ओर जा रही थीं, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन छीनने की कोशिश की और चेन में लगा सोने का लॉकेट छीनकर फरार हो गया.
इस शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 62/25, धारा 304(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने और खासकर चोरी व चेन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश जारी किए थे.
इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में, दिनांक 11/12 मई 2025 की रात को थाना कोतवाली पुलिस की एक टीम टी०टी० तिराहे से कालीवाहन मंदिर की तरफ गश्त कर रही थी.गश्त के दौरान, धूमनपुरा पुलिया के पास बने मंदिर के पास पुलिस को एक व्यक्ति हाथ में थैला लिए संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखते ही उस व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे धूमनपुरा पुलिया के पास बने मंदिर के पास से रात 1:53 बजे गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पुलिस टीम ने पूछताछ की और उसकी तलाशी ली.तलाशी के दौरान, अभियुक्त शिवम वाल्मीकि उर्फ अनमोल पुत्र मुन्ना लाल के कब्जे से एक थैले में 1.750 किलोग्राम गांजा और 4 ग्राम का एक सोने का गोला बरामद हुआ.जब पुलिस ने बरामद गांजे के संबंध में कागजात मांगे, तो वह उन्हें दिखाने में असमर्थ रहा.इसके बाद पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ की, तो अभियुक्त ने स्वीकार किया कि 9 मई 2025 को बरही टोला स्थित बरही मंदिर के पास उसने एक महिला के गले से सोने की चेन का लॉकेट छीना था और उस लॉकेट को गलाकर उसने यह गोला बनाया है.
इस गिरफ्तारी के संबंध में थाना कोतवाली में पहले से दर्ज मुकदमे संख्या 62/2025, धारा 304(2) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस और धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट की बढ़ोतरी की गई है.गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शिवम वाल्मीकि उर्फ अनमोल पुत्र मुन्ना लाल, निवासी पसारी टोला, थाना कोतवाली, जनपद इटावा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 28 वर्ष है.
चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार अभियुक्त शिवम वाल्मीकि एक आदतन अपराधी है और उसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 19 मामले दर्ज हैं। यह उसकी आपराधिक प्रवृत्ति और समाज के लिए खतरे को दर्शाता है.
इस महत्वपूर्ण सफलता में एसओजी के प्रभारी उपनिरीक्षक श्री बेचन कुमार सिंह के नेतृत्व में हे०का० अब्दुल राशिद, हे०का० जगपाल, का० आलोक कुमार, का० अरूण कुमार, का० अरविन्द कुमार, का० आदेश कुमार और सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक श्री नागेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में हे०का० कुलदीप यादव, का० सुशील कुमार, का० आनन्द कुमार, का० अनुज कुमार, का० अंकित, का० सुरजीत की प्रथम टीम शामिल थी.वहीं, दूसरी टीम में थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्री यशवन्त सिंह, उपनिरीक्षक कासिफ हनीफ, उपनिरीक्षक दर्शन सिंह सोलंकी, का० अमित कुमार और का० अभिषेक यादव शामिल थे। इन सभी पुलिसकर्मियों की सक्रियता और कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही इस अपराधी को पकड़ने और माल बरामद करने में सफलता मिली.
इटावा पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सर्वत्र सराहना हो रही है.यह घटना न केवल एक आपराधिक मामले का खुलासा करती है बल्कि पुलिस की अपराध नियंत्रण और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि अभियुक्त को उसके किए की सजा मिले.यह गिरफ्तारी निश्चित रूप से क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने में मददगार साबित होगी और आम जनता में सुरक्षा की भावना को बल मिलेगा.