बरेली : शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे में घायल अधेड़ की बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर जिले के अल्लागंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर इंगरी गांव के 56 वर्षीय किसान शिशुपाल सिंह की बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक किसान आठ मई को अपने खेत से साइकिल पर घर लौट रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनकी साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर घायल के परिजन मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसान को पहले शाहजहांपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया हालत नाजुक देखते हुए अगले दिन उन्होंने बरेली के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी और चार बच्चे को रोता बिलखता छोड़ गया.