Left Banner
Right Banner

60 फीट तक घसीटती चली गई मौत की गाड़ी, अशोकनगर में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

अशोकनगर : जिले के अंतर्गत ईसागढ़ रोड इमला गांव के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक सवार 3 लोगो को टक्कर मार दी.इसमें बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही उनका 15 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद बोलेरो दोनों को करीब 60 फीट तक घसीटती चली गई, जिससे दंपति की दर्दनाक मौत हो गई गई.
हादसे में दंपती की मौत, बेटा गंभीर घायल
मृतकों की पहचान कुलवार निवासी सुनील कुशवाहा उम्र 40 बर्ष और उनकी पत्नी सुनीता कुशवाहा उम्र 38 बर्ष के रूप में हुई है.उनका बेटा सुमित कुशवाहा हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर किया गया है.हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल अशोकनगर पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बोलेरो की पहचान कर ली है.देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान ने बताया कि बोलेरो की तलाश जारी है और जल्द ही उसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
शाम को दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक दंपती अपने बेटे के साथ किसी काम से अशोकनगर आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.
Advertisements
Advertisement