भारत-पाक DGMO की आज की बातचीत खत्म हो गई है. दोनों देशों के DGMO ने हॉट लाइन पर बात की. थोड़ी देर में बातचीत के ब्योरे का प्रेस नोट जारी किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, हॉटलाइन पर राजीव घई और काशिफ अबदुल्लाह के बीच बातचीत हुई.
सीजफायर के बाद DGMO स्तर की यह पहली वार्ता थी. दोनों देशों के DGMO के बीच यह बातचीत पहले 12 बजे होने वाली थी लेकिन किसी कारणवश इसके शाम पांच बजे तक के लिए टाल दिया गया. वहीं, अब खबर आई है कि बातचीत खत्म हो गई है.
थोड़ी देर में जारी होगा बातचीत का प्रेस नोट
थोड़ी में इसको लेकर प्रेस नोट जारी किया जाएगा कि दोनों देशों के बीच क्या-क्या बातचीत हुई. कल यानी रविवार को DGMO राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि पाकिस्तान के DGMO ने डर से हमें फोन किया. हमारी कार्रवाई देखकर पाकिस्तान DGMO ने हमसे बात करने का आग्रह किया.
10 मई भारत-पाक DGMO में हुई थी बातचीत
राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 10 मई को दोपहर 3.35 बजे पाक DGMO के साथ मेरी बातचीत हुई और इसके बाद शाम 5 बजे से दोनों पक्षों द्वारा सीमा पार से गोलीबारी और हवाई घुसपैठ बंद हो गई. इसके बाद हमने 12 मई को 12 बजे आगे बात करने का भी फैसला किया ताकि इस समझौते को लंबे समय तक बनाए रखने के तौर-तरीकों पर चर्चा की जा सके.
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी फिलहाल बंद है. शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई थी. हालांकि, इसके बाद भी पाक ने नापाक हरकत की. उसने सीजफायर का उल्लंघन किया और भारत पर हमले की कोशिश की लेकिन भारत ने उसके नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया. तीनों सेनाओं ने पीसी में बताया कि अगर पाक अब सीजफायर का उल्लंघन करेगा हम करारा जवाब देंगे.