Uttar Pradesh: बीयर लेकर जा रहा ऑटो पलटा, बीयर की बोतलें उठाने जुटे लोग

Uttar Pradesh: बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र में मूड़़घाट चौराहे पर सोमवार दोपहर एक बियर से भरी ऑटो पलट गई हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ लोग बियर की बोतल उठाने का प्रयास करते नजर आए.

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने भीड़ को हटाया और बियर लदी ऑटो की सुरक्षा की. कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो चालक तेज रफ्तार में वाहन चल रहा था। इससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है अब जांच की जा रही है कि वह बियर की खेत कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बियर के कैरेट किसी लाइसेंसधारी विक्रेता के लिए ले जाए जा रहे थे. पुलिस दस्तावेजों की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement