UPI की सर्विस ठप, नहीं हो रहीं पेमेंट, Paytm, PhonePe और Google Pay यूजर्स पर पड़ा असर 

भारत के दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में सोमवार शाम को Unified Payments Interface (UPI) की सर्विस अचानक ठप पड़ गईं. इस दौरान बहुत से यूजर्स UPI पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. इसका असर Paytm, PhonePe और Google Pay यूजर्स पर देखने को मिला है. वेबसाइट Downdetector ने भी इस आउटेज की जानकारी दी थी.

Advertisement

Downdetector से पता चलता है कि आउटेज की शुरुआत करीब सोमवार शाम हुई और कुछ की समय के सैकड़ों लोगों ने रिपोर्ट दर्ज की. इस दौरान कई यूजर्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और UPI Down को लेकर पोस्ट किया. बहुत से यूजर्स ने पेमेंट ना कर पाने के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं. UPI Down को लेकर अभी तक नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी है.

UPI Down को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स ने पोस्ट किया. इस दौरान उन्होंने पेमेंट ना होने पर स्क्रीनशॉट्श को भी शेयर किया. यहां आप नीचे वह स्क्रीनशॉट भी देख सकते है

क्या है upi?

upi का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस है. यह एक पेमेंट ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है और इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (npci) द्वारा डेवलप किया गया है. upi यूजर्स को फोन से बैंक खातों के बीच तुरंत पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है.

 

 

Advertisements