जशपुर: जिले भर में जारी है समर कैंप, तैराकी से तीरंदाजी तक, हर गतिविधि में दिखा बच्चों का उत्साह

कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में ग्रीष्म कालीन समर कैंप का आयोजन शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले के सभी विकास खंडों में किया जा रहा है. 1 मई  2025 से जशपुर जिले के सभी विकास खंड में समर कैंप की शुरुआत की गई है. जहां बच्चों को कला एवं संस्कृति, खेल प्रतिस्पर्धा, शिक्षा सीखना समझना और संवारना, एक्सपोजर विजिट अभ्यास से अनुभव, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन आदि अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही है.

समर कैंप में बच्चों के लिए स्विमिंग, तीरंदाजी, क्रिकेट, नृत्य, संगीत, चित्रकला, हस्तशिल्प,‌ आदि गतिविधियां शामिल है जहां उत्साह से बच्चे भाग ले रहे हैं.

Advertisements
Advertisement