ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 मई) को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. वहीं, पीएम मोदी के संबोधन के बाद जम्मू-कश्मीर के सांबा और पंजाब के जालंधर जिले में पाकिस्तान में ड्रोन देखे गए हैं. इसके अलावा पंजाब के होशियारपुर जिले के दासुआ इलाके में स्थानीय लोगों ने 7 से 8 धमाकों की आवाजें भी सुनी.
भारतीय सेना की ओर से भी पाकिस्तानी सेना के ड्रोन दिखाई पड़ने की पुष्टि की गई है. हालांकि, सेना की ओर से कहा गया कि ये ड्रोन काफी कम संख्या में थे. इन सभी को नष्ट कर दिया गया है और चिंता की कोई बता नहीं है.
एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में भारतीय एयर डिफेंस ने पाकिस्तानी ड्रोन्स को इंटरसेप्ट किया और उन्हें नष्ट करने के लिए उन पर फायर कर दिया. हालांकि, भारतीय डिफेंस सिस्टम की फायरिंग के बाद पाकिस्तानी ड्रोन्स की कोई भी गतिविधि पिछले 15 मिनट से नहीं देखी गई है.
सुरक्षा के मद्देनजर किया गया ब्लैकआउट
जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर और पंजाब के जालंधर ब्लैकआउट कर दिया गया. इसके अलावा एहतियात के तौर पर पठानकोट, वैष्णो देवी भवन के साथ यात्रा के मार्ग पर भी तुरंत ब्लैकआउट लागू कर दिया गया.
जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर से वीडियो फुटेज में आसमान में लाल चमकती रौशनी के साथ तेज रफ्तार से उड़ते पाकिस्तानी ड्रोन नजर आए. वीडियो के बैकग्राउंड में धमाकों की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं. जिसके बाद भारत के डिफेंस सिस्टम एक्टिव हुए और इन ड्रोन्स को रोकने की कार्रवाई की.
जालंधर में सैन्य ठिकाने के पास देखे गए थे ड्रोन
जालंधर के जिला कलेक्टर ने भी शहर में एक प्रमुख सैन्य ठिकाने के पास ड्रोन देखे जाने को लेकर तत्काल एक संदेश जारी किया. वहीं, डेप्युटी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने कहा, “ड्रोन्स के नजर आने पर एहतियात के तौर पर सुरानासी के आसपास के इलाकों में लाइटें बंद कर दी गई थीं. हम इस बात की पुष्टि करते हैं, लेकिन फिलहाल कोई ब्लैकआउट नहीं किया गया है.”
दसूया इलाके में लोगों की धमाकों की आवाजें
वहीं, होशियारपुर की डेप्युटी कमिश्नर आशीका ने इस बात की पुष्टि की कि दसूया इलाके में कुछ धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं. उन्होंने कहा, “हमने पहले ही भारतीय सशस्त्र बलों के साथ को-ऑर्डिनेट किया है. उन्होंने प्रशासन को बताया है कि वे इलाके में ड्रोन देखे जाने की घटनाओं से निपट रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “अभी तक जितनी सूचनाएं मिलीं है, उसके आधार पर दसूया और मुकेरिया इलाके में ब्लैकआउट लागू किया गया है.