छोटे भाई ने की आत्महत्या तो बड़े भाई ने भी दे दी जान… 3 दिन बाद होनी थी बहन की शादी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छोटे दो सगे भाइयों ने 24 घंटे के अंदर अपनी जान दे दी. ये घटना गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के लकुडी गांव की है. रविवार को छोटे भाई ने कुंडी से लटककर फांसी लगा ली थी. अभी उसका शव पोस्टमार्टम हाउस से घर पहुंचा भी नहीं था कि उसकी मौत से आहत होकर बड़े भाई ने भी रात में कुंडी से लटक कर आत्महत्या कर ली है. तीन दिन बाद 15 मई को दोनों की छोटी बहन रिया की शादी होनी थी. 24 घंटे में दो बेटों की लाश देखकर घर वालों का बुरा हाल है.

छोटे भाई सत्यम का एक ज्योति नाम की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उस लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन दूसरी जाति की लड़की होने की वजह से दोनों के परिजन तैयार नहीं थे. कुछ दिन पहले दोनों ने परिवार से छिपकर मंदिर में शादी कर ली थी. इस बात से उसके परिजन नाराज थे. क्योंकि वह और उसकी पत्नी दोनों अलग जाति के थे. 3 दिन पहले 15 मई को उसकी छोटी बहन की शादी होनी थी, जिसको देखते हुए सत्यम को परिवार वालों ने घर पर बुला लिया था.

बड़े भाई ने कर ली आत्महत्या

लेकिन अपनी शादी से परिवार वालों को नाराज देख कर सत्यम आहत था. इसी के चलते रविवार को उसने साड़ी का फंदा बनाकर सुसाइड कर ली. बड़ा भाई संदीप मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था. भाई की मौत से वह काफी आहत हो गया था. सत्यम का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. अभी उसका शव घर पर भी नहीं आया था कि तभी बड़े भाई संदीप ने भी आत्महत्या कर ली.

शादी के घर में मचा कोहराम

संदीप ने रविवार की रात खुदकुशी कर ली. संदीप उस कमरे में गया, जहां सत्यम ने सुसाइड किया था और उसी साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सोमवार की सुबह जब परिजनों ने संदीप को ढूंढना शुरू किया तो वह नहीं मिला. जब लोग कमरे में पहुंचे. तब वह भी फंदे से लटका हुआ मिला, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. मृतक के घर पर उसकी मां और दो बहनें हैं. पिता बेंगलुरु में नौकरी करते हैं और वह अभी घर नहीं आए थे. दोनों भाइयों की मौत से शादी के घर में मातम फैल गया. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है.

Advertisements
Advertisement