पारिवारिक रंजिश बनी जानलेवा! 16 वर्षीय चाँद की हत्या का हुआ चौंकाने वाला खुलासा

 

Advertisement

बिजनौर : जनपद में बढापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 16 वर्षीय चाँद की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है.7 मई से लापता चाँद का शव 11 मई को धामपुर क्षेत्र में नहर के पास मिला था, जिसे गला घोंटकर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा गया था.

मुठभेड़ में हुआ पर्दाफाश

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए इस्लामाबाद चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया.इसी दौरान एक सफेद रंग की इकोस्पोर्ट गाड़ी को रुकवाया गया, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए और मौके पर दबोच लिए गए.

गिरफ्तार आरोपी: पारिवारिक रंजिश से जुड़े तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुल्फिकार उर्फ दिल्लू और उसके बेटे रिहान के रूप में हुई है। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह हत्या एक पारिवारिक विवाद की वजह से की गई थी.आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से चाँद का अपहरण कर उसकी हत्या की थी.

बरामदगी और पुलिस की मुस्तैदी

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त सफेद इकोस्पोर्ट गाड़ी बरामद की है। पुलिस की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि अपराधियों के लिए अब बिजनौर की सरज़मीन पर कोई जगह नहीं है.

दो आरोपी अब भी फरार

इस जघन्य हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी नईम और दानिश की तलाश जारी है.पुलिस की टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं और जल्द ही उन्हें भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.

बढापुर पुलिस की सराहना

इस पूरे मामले में बढापुर पुलिस की तत्परता, सूझबूझ और जांबाज़ी काबिल-ए-तारीफ है.कम समय में हत्या का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ना एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे आम जनता में सुरक्षा का विश्वास और गहरा हुआ है.

Advertisements