संन्यास के बाद प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे कोहली, आश्रम में 2 घंटे रुके… 15 मिनट तक हुई एकांत बातचीत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश की कृष्ण नगरी वृंदावन पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं. मंगलवार सुबह उन्होंने केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया. विराट और अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से करीब 15 मिनट एकांतिक वार्तालाप की. दोनों केली कुंज आश्रम में 2 घंटे 20 मिनट रहे. वह सुबह 7.20 बजे इनोवा कार से वृंदावन पहुंचे.

Advertisement

मुलाकात के बाद विराट कोहली वृंदावन से 9.40 बजे निकले. इस बीच विराट-अनुष्का कार में मास्क लगाए बैठे थे. प्रेमानंद महाराज के आश्रम से जाने के करीब आधे घंटे बाद विराट-अनुष्का लौटे. इस दौरान उन्होंने आश्रम के कामों को देखा और समझा. यहां से वह प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए. विराट कोहली यह कार्यक्रम पूरी तरह गोपनीय रखा गया था. विराट कोहली का वृंदावन का यह तीसरा दौरा था.

तीसरी बार पहुंचे दर्शन के लिए

विराट कोहली ने सोमवार की टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया. सन्यास की घोषणा के बाद वह अगले दिन मंगलवार को प्राइवेट टैक्सी से वृंदावन पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मौजूद थीं. इस बीच उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. इससे पहले विराट कोहली अपने परिवार के साथ जनवरी 2023 में पहली बार संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए उनके आश्रम पहुंचे थे. दूसरी बार वह इसी साल जनवरी महीने में यहां आए थे. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की संत प्रेमानंद महाराज में गहरी आस्था है.

आश्रम के काम-काज को भी देखा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विराट कोहली की प्रेमानंद महाराज से लगभग 15 मिनट वार्ता हुई और बाकी समय में उन्होंने आश्रम की गतिविधियों को देखा. वह पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ सुबह 7 बजे करीब प्रेमानंद महाराज के आश्रम हिट केली कुंज में पहुंचे थे. उसके बाद लगभग 9:30 के करीब में इनोवा कार में बैठ वह वापस चले गए. इस बीच उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था.

Advertisements