ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद पीएम मोदी ने 12 मई को देश को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और भारत के बीच हुए संघर्ष की बात की थी. सेना की जमकर तारीख करते हुए उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान और उसके आतंकियों को हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. देश को संबोधित करने के दूसरे दिन यानी कि 13 मई को सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और ऑपरेशन की चर्चा भी की है.

पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस जाना इसलिए भी बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि इस एयरबेस को लेकर पाकिस्तान ने दावा किया था. उसने इसे उड़ा दिया है. देश को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी इसी जगह पहुंचे और सेना के जवानों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ फोटो भी खिंचवाई है.

पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस की एक तस्वीर बेहद खास मानी जा रही है, जिसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. पीएम मोदी एक भारतीय लड़ाकू विमान की तस्वीर दिखाई दे रही है और उसके ऊपर लिखा है- क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?

ऑपरेशन सिंंदूर की जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंचकर जवानों से 6 मई की रात और 7 मई की सुबह भारतीय सेना की तरफ से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों से उस दौरान के हालात पर भी चर्चा की. जवानों ने उन्हें जानकारी दी.

Advertisements
Advertisement