अयोध्या: मंगलवार को ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल के पावन अवसर पर श्रीराम की नगरी अयोध्या में भक्ति और आस्था की अनुपम छटा देखने को मिली.तड़के चार बजे से ही श्रद्धालु हनुमानजी के दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों की ओर उमड़ पड़े.विशेष रूप से हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन हेतु भारी भीड़ देखी गई, जहां भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं.
हनुमानजी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का यह सैलाब इतना विशाल था कि रामनगरी के प्रमुख मंदिरों—हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ मंदिर सहित देवकाली, नाका, रिकाबगंज और सहादतगंज स्थित हनुमान मंदिरों में भी दिनभर रौनक बनी रही.श्रद्धालु जय श्रीराम और जय बजरंगबली के उद्घोष के साथ मंदिर प्रांगण में भक्ति में लीन नजर आए.
प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शहर को सुरक्षा की दृष्टि से पांच जोन में बांटा गया—घाट जोन, नागेश्वरनाथ जोन, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन और यातायात जोन.इन जोनों में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती कर सुगम दर्शन और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया गया। भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था.
भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने भंडारे और शरबत वितरण की व्यवस्था की.श्रद्धालुओं के स्वागत में सेवा कार्यों में जुटे स्वयंसेवकों और प्रशासन की सतर्कता के चलते माहौल पूरी तरह भक्तिमय और अनुशासित बना रहा.
रामनगरी अयोध्या में बड़े मंगल के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ यह दर्शाती है कि हनुमानजी के प्रति जनमानस की श्रद्धा अटूट है.इस विशेष दिन पर अयोध्या एक बार फिर धर्म और आस्था का केंद्र बनकर देशभर से आए श्रद्धालुओं की भक्ति से सराबोर हो उठी.