राजगढ़ : जिले के ब्यावरा जनपद पंचायत ब्यावरा अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना अंर्तगत कुल 53 जोड़े ने हिस्सा लिया जिसमे 48 जोड़े का हिन्दू रीति रिवाज अनुसार भेसासुर धाम नागरिक उत्थान समिति पीपलहेला में विवाह कराया गया.
एवं 05 जोड़ो का निकाह वीआरसी भवन ब्यावरा मे कराया गया.जिसमे मध्यप्रदेश शासन के मत्स्य विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नारायण सिंह पवार , पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसवंत सिंह गुर्जर, जिला महामंत्री अमित शर्मा,पूर्व जिला अध्यक्ष दिलबर यादव, मंडल महामंत्री दीपक सामरे, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सिंह सोंधिया, पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी, पुरुषोत्तम दांगी,सहित भाजपा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रशासन की ओर से एसडीएम गीतांजलि शर्मा, एसडीओपी शर्मा , तहसीलदार सुभाष सिंह अलावे, संजीव वर्मा ,सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.
इस बीच कार्यक्रम में देरी से पहुचे जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के 53 जोड़ों को सभी को शुभकामनाएं देता हूं,परंतु भाजपा की सरकार भाजपा के नेताओं और जनप्रतिनिधियों के दबाव में अधिकारी लगातार प्रोटोकॉल को तोड़ रहे हैं उल्लंघन किया जा रहा है.
चंदर सिंह सौंधिया के भाषण के दौरान राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार सहित भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम छोड़कर मंच खाली कर चले गए. वहीं बवाल को लेकर राज्यमंत्री नारायण सिंह पवार ने कहा कि हमारे समाज में कन्यादान का बहुत महत्व है हर बालिक बेटी को सम्मान के साथ विदा करें राज्य सरकार कमजोर वर्ग की बेटियों का विवाह कर रही है इसमें राशि भी दी जा रही है.
पीपलहेला सम्मेलन में 48 बेटियों का विवाह 5 बेटियों का निकाह हुआ है जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया का फोटो सामुहिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के मंच के बैनर पर नहीं लगाए जाने पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया की नाराजगी के संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एवं निकाह योजना अंतर्गत 53 जोड़े का विवाह सम्मेलन स्थल पर हुआ सबको मेरी ओर से शुभकामना. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्र सिंह सोधिया ने कहा कि भाजपा सरकार में कर्मचारी अधिकारी भाजपा नेताओं के दबाव में लगातार प्रोटोकॉल तोड़कर उल्लंघन कर रहे हैं सरकारी कार्यक्रम में सांसद राज्यमंत्री नगर पालिका अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष का फोटो मंच के बैनर पर लगाए गए थे किंतु जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया का फोटो नहीं लगाया गया क्योंकि मैं कांग्रेस समर्थक हूं इसलिए मुझे नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है.
इसका मैं विरोध करता हूं इसकी भोपाल और विधानसभा में तथा कलेक्टर को शिकायत करूंगा हर मंच पर मेरे साथ भेदभाव किया जाता है जब भाषण में मैंने जनपद सीईओ से प्रश्न किया तो भाजपा के जन प्रतिनिधि विवाह कार्यक्रम के मंच को छोड़कर चले गए.