Madhya Pradesh: शाहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यह हादसा बोरी रोड स्थित हरबंसपुरा गांव के पास हुआ, जहां दूल्हा-दुल्हन सवार एक तेज़ रफ्तार बोलेरो ने सामने से आ रहे छोटा हाथी वाहन को ज़ोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि छोटा हाथी वाहन सड़क पर पलट गया और उसका डीज़ल टैंक फट गया, जिससे डीज़ल सड़क पर बहने लगा. गनीमत रही कि समय रहते आग नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
हादसे में लगभग 14 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर कर दिया गया है. जैसे ही दुर्घटना की सूचना शाहनगर थाना को मिली, थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया.
घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. यह हादसा सड़क सुरक्षा और तेज़ रफ्तार के ख़तरों की एक और चेतावनी बनकर सामने आया है.