Dear Exam Warriors… सीबीएसई में सफल बच्चों को PM ने ऐसे दी बधाई, फेल होने वालों से कहा- मार्कशीट से आगे हैं आप

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है. ऐसे में इन परीक्षाओं में शामिल छात्र-छात्राओं को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने इन बच्चों को एग्जाम वरियर कहकर संबोधित किया है.

Advertisement

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है. इसमें लाखों बच्चे सफल हुए हैं. वहीं कई ऐसे भी हैं, जो बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए. इन सभी छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग ट्वीटकर अपने अंदाज में बधाई दी है और फेल होने वाले छात्रों को निराश नहीं होने को कहा है.

डियर एग्जाम वरियर…
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर एक अलग अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं और कमजोर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन किया है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को एग्जाम वरियर कहकर संबोधित किया है.

पास होने वाले बच्चों को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट पर लिखा है – डियर एग्जाम वरियर सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा पास करने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई! यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का नतीजा है. आज का दिन माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सभी लोगों की भूमिका को स्वीकार करने का भी दिन है, जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया है. एग्जाम वॉरियर्स को आगे आने वाले सभी अवसरों में सफलता की शुभकामनाएं.

कमजोर प्रदर्शन करने वालों का हिम्मत बढ़ाया
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने दोनों ही परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन करने वालों और फेल होने वाले बच्चों संबोधित किया है. उन्होंने लिखा है- जो लोग अपने अंकों से थोड़ा निराश महसूस करते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं, एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती. आपकी यात्रा बहुत बड़ी है और आपकी ताकत मार्कशीट से कहीं आगे तक जाती है. आत्मविश्वास बनाए रखें, जिज्ञासु बने रहें क्योंकि महान चीजें आपका इंतजार कर रही हैं.

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 23 लाख 71 हजार 936 स्टूडेंट शामिल हुए थे. इसमें से 22 लाख 21 हजार 636 परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं 12वीं में 16 लाख 92 हजार 794 बच्चे शामिल हुए थे, जिसमें से 14 लाख 96 हजार 307 स्टूडेंट्स पास हो गए. इस तरह काफी ऐसे बच्चे रहे, जिनका रिजल्ट अच्छा नहीं हुआ या फिर वे फेल हो गए.

Advertisements