जबलपुर: वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा जप्त

Madhya Pradesh: जबलपुर के बेलबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रामलीला मैदान के पास अवैध देसी कट्टा लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के नियत से घूम रहे एक आरोपी को क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है, पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम अभी यह भी पता लगाने में जुट गई है कि आरोपी यह कट्टा कहां से लाया और किस वारदात को अंजाम देने के नियत से घूम रहा था.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुर्मी, नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलबाग की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी युवक को देशी कट्टा के साथ रंगे हाथ पकडा गया है.

थाना प्रभारी बेलबाग राजकुमार खटीक ने बताया कि रात क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक रामलीला मैदान मंदिर के पास बाई का बगीचा में काले रंग का जींस पेंट तथा काले रंग की हाफ टीशर्ट पहने हुये अपने पास देशी कट्टा रखकर कोई अपराध करने की नीयत से खड़ा है. सूचना पर तत्काल दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम कुनाल कोरी उम्र 22 वर्ष निवासी ताम्रकार मोहल्ला बाई का बगीचा बेलबाग बताया, जो तलाशी लेने पर कमर में एक देशी कट्टा खोंसे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त देशी कट्टा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है.

उल्लेखनीय भूमिका, आरोपी को अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, मोहन सिंह, आरक्षक रीतेश शुक्ल, पंकज सिंह, प्रमोद सोनी, प्रदीप टेकाम तथा थाना बेलबाग के प्रधान आरक्षक विनीत श्रीवास, आरक्षक मनीष, मोहित राजपूत की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements