बलरामपुर जिले के कनहर नदी में अवैध रेत खनन रोकने गए कांस्टेबल शिव बचन सिंह को रेत माफिया के ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की अवकाशकालीन पीठ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को सुनवाई की।
Advertisement
मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस विभु दत्त गुरु की खंडपीठ ने कहा कि अवैध खनन रोकने के निर्देशों के बावजूद ऐसी घटना बेहद गंभीर है और इसका दोहराव नहीं होना चाहिए। कोर्ट ने खनिज सचिव और वन विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, साथ ही पुलिस महानिरीक्षक को गंभीरता से जांच के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई नौ जून को होगी।
Advertisements