रेत माफिया ने आरक्षक को कुचला: हाईकोर्ट ने खनिज सचिव व वन विभाग को जारी किया नोटिस, 9 जून को सुनवाई

बलरामपुर जिले के कनहर नदी में अवैध रेत खनन रोकने गए कांस्टेबल शिव बचन सिंह को रेत माफिया के ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की अवकाशकालीन पीठ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को सुनवाई की।

मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस विभु दत्त गुरु की खंडपीठ ने कहा कि अवैध खनन रोकने के निर्देशों के बावजूद ऐसी घटना बेहद गंभीर है और इसका दोहराव नहीं होना चाहिए। कोर्ट ने खनिज सचिव और वन विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, साथ ही पुलिस महानिरीक्षक को गंभीरता से जांच के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई नौ जून को होगी।

बता दें, बलरामपुर के सनावल थाना क्षेत्र में कनहर नदी से अवैध रेत खनन रोकने के लिए वन विभाग की कार्रवाई चल रही थी। इस दौरान कांस्टेबल शिव बचन सिंह ड्यूटी पर थे। रेत से लदे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश में चालक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले को गंभीर माना है। 

Advertisements
Advertisement