Uttar Pradesh: सहारनपुर जनपद में कोतवाली बेहट क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई, जबकि मृतक महिला की 10 महीने की बेटी भी उनके साथ थी, जिसे खरोच तक नहीं आई.
गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा निवासी मुस्तफा (40) अपनी बहन शाईस्ता (35) पत्नी अफजाल निवासी गांव मुसैल थाना फतेहपुर व शाइस्ता की 10 महीने की बेटी हमना के साथ बाइक पर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर माली उर्फ मीरगढ़ में किसी हाकिम के पास दवाई लेने के लिए आए थे. जब वह वापस लौट रहे थे, तो गांव के रास्ते से हाईवे पर चढ़ते ही उनकी बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी.
हादसे में मुस्तफा व उसकी बहन शाइस्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक शाइस्ता की बेटी हमना हादसे में सकुशल बच गई. उसे खरोच तक नहीं आई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक भाई-बहन के शव को उठाकर बेहट सीएचसी ले आई. हमना को पुलिस कोतवाली ले गई. मृतक मुस्तफा के मोबाइल फोन से उनकी शिनाख्त हुई, जिसके बाद उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई.