प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदमपुर एयरबेस के दौरे ने पाकिस्तान के कई झूठ को बेनकाब कर दिया है. मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पंजाब के जालंधर में स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे तो वायुसेना के जवानों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे के साथ उनका स्वागत किया. पीएम के आदमपुर पहुंचने से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है उसमें प्रधानमंत्री मोदी जवानों से मुलाकात कर रहे. इससे कुछ ही दूरी पर भारत का मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 तैनात है. S-400 के अलावा यहां पर फाइटर प्लेन मिग-29 भी दिख रहा है.
Sharing some more glimpses from my visit to AFS Adampur. pic.twitter.com/G9NmoAZvTR
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
इस वीडियो में S-400 दिखना पाकिस्तान के कई दावों का धज्जियां उड़ा देता है. पाकिस्तान ने 10 मई को झूठा दावा किया था कि पाकिस्तानी एयर फोर्स के लड़ाकू विमान JF-17 जेट्स ने आदमपुर एयरबेस में तैनात भारत के मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 को नष्ट कर दिया है. इसके लिए पाकिस्तान ने हाइपर सोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. लेकिन इन तस्वीरों ने पाकिस्तान के दावे को धराशायी कर दिया है.
हम आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कि पाकिस्तान ने क्या क्या दावे किए थे और इन दावों की हकीकत क्या है.
झूठा दावा 1- पाकिस्तान ने यह भी दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस के रनवे को नुकसान पहुंचाया है.
वास्तविकता: लेकिन भारत के वीवीआईपी प्लेन का इस रनवे पर उतरना यह बताता है कि पाकिस्तान का दावा झूठा है. आदमपुर एयरबेस पूरी तरह से ऑपरेशनल है और पाकिस्तान का दावा झूठा है.
झूठा दावा 2- पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने आदमपुर में एस-400 प्रणाली को नष्ट कर दिया.
वास्तविकता: किसी भी एयर डिफेंस असेट्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. एस-400 सुरक्षित है और परिचालन में है.
झूठा दावा 3- पाकिस्तान ने दावा किया कि ड्रोन ने आदमपुर के रडार सिस्टम पर हमला किया.
वास्तविकता: रडार प्रणाली बरकरार हैं तथा सक्रिय निगरानी जारी है.
झूठा दावा 4- पाकिस्तान ने दावा किया कि मिसाइलों ने भारतीय वायुसेना के विमान को नष्ट कर दिया.
वास्तविकता: कोई विमान क्षतिग्रस्त नहीं हुआ. आदमपुर से उड़ानें निर्बाध जारी हैं.
झूठा दावा 5- पाकिस्तान ने दावा किया कि आदमपुर में बड़ी संख्या में एयरकर्मी मारे गए.
वास्तविकता: कोई हताहत नहीं हुआ, सभी कर्मी सुरक्षित हैं और सभी सेना के रिकॉर्ड में हैं.
झूठा दावा 6 – पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस की कथित क्षतिग्रस्त सैटेलाइट तस्वीरें साझा कीं.
वास्तविकता: सैटेलाइट विशेषज्ञों और एजेंसियों ने पुष्टि की है कि तस्वीरों से छेड़छाड़ की गई हैं.
झूठा दावा 7- पाकिस्तान ने कहा कि आदमपुर एयरबेस कई सालों से आउट ऑफ एक्शन था.
वास्तविकता: आदमपुर एक फ्रंटलाइन एयरबेस है, जो मिशन के लिए तैयार और सक्रिय है.
इस तरह से पाकिस्तान की फर्जी बयानबाजी, झूठे दावे और मीडिया प्रोपगैंडा को प्रधानमंत्री के आदमपुर दौरे ने निर्णायक रूप से ध्वस्त कर दिया है. यहां से आए वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि सभी जंगी जखीरे ऑपरेशन के लिए कभी भी तैयार हैं.