Left Banner
Right Banner

शूटर ने घर के सामने फेंका था मरा मुर्गा नींबू-चूड़ी-सिंदूर:पुरानी दुश्मनी में बेटी को उठाने की धमकी दी; भिलाई में 1 महीने बाद पकड़ाया

दुर्ग जिले के भिलाई में घर के सामने मुर्गा, चूड़ी-सिंदूर और कटे नींबू फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक महीने पहले छावनी कैंप 1 के रहवासी एस नरेश के घर के सामने आरोपी जे कुमार ने मुर्गे की बलि चढ़ाकर फेंका था।

मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। इसके साथ ही आरोपी ने पड़ोस के दूसरे घर में दरवाजे के नीचे पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इस घटनाक्रम का CCTV भी आया था। वहीं, आरोपियों ने फोन कर बेटी को उठाने की धमकी भी दी थी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी शहर के नामी गुंडों साथ रहता है। उसने पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए ये वारदात की। जे कुमार एनकाउंटर में मारे गए अमित जोश का शूटर रह चुका था। अपनी फरारी के दौरान वो सेक्टर 9 में एक खंडहरनुमा मकान में कब्जा करके छिपा हुआ था।

पुरानी दुश्मनी के चलते की वारदात

वारदात के बाद आरोपी जे कुमार ने एस बालाराजू और उसके भाई को पुरानी दुश्मनी के चलते फोन पर धमकी दी। उसने कहा कि अभी तुम्हारे घर में जादू टोना किया हूं आगे तुम्हारी बेटी को उठा लेगा। इस पर बाला राजू ने छावनी टीआई मोनिका पांडेय से मदद की गुहार लगाई।

मोनिका पांडेय ने तुरंत आरोपी का लोकेशन ट्रेस कराया और टीम भेजकर उसे गिरफ्तार कराया। इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वो जे कुमार के पुराने मामलों को लेकर भी जांच कर रही है, अगर सही पाया गया तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

अमित जोश का रह चुका है शूटर

एस बाला राजू ने बताया कि जे कुमार के शहर के बड़े गुंडो और महादेव से जुड़े लोगों के साथ संबंध हैं। इसी को लेकर उसने उससे दुश्मनी पालकर रखी थी।

युवक को बेरहमी से मारते हुए वीडियो हुआ था वायरल

छावनी क्षेत्र में ही कुछ महीने पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में एक युवक दूसरे युवक को गिराकर डंडे से बेरहमी से मारता रहा। जब उस लड़के को बचाने एक युवक आया तो आरोपी ने उसको भी बेरहमी से पीटा। जब युवक बेहोश हो गया तो वो वहां से चला गया। पुलिस को इस मामले में आरोपी जे कुमार की तलाश थी।

Advertisements
Advertisement