उदयपुर: ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की तीस मेधावी छात्राओं के लिए आज का दिन अविस्मरणीय रहा. स्थानीय विधायक फूलसिंह मीणा के प्रयासों से इन प्रतिभाशाली बालिकाओं ने उदयपुर से जयपुर तक की पहली हवाई यात्रा का अनुभव किया. इस विशेष शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देना और बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना है.
जयपुर पहुंचकर छात्राओं ने राजस्थान विधानसभा का दौरा किया और प्रदेश के राजनीतिक दिग्गजों से मुलाकात कर ज्ञानवर्धक संवाद किया. राज्यपाल हरिभाउ किसनराव बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने छात्राओं से आत्मीयता से बातचीत की और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया. इसके अतिरिक्त, छात्राओं ने जयपुर के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण किया, जिससे उन्हें प्रदेश की संस्कृति और विरासत को करीब से जानने का अवसर मिला.
इस पहल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के विकास और बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए यह प्रयास किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं भी आगे बढ़ें और नए अनुभवों से सीखें, इसी सोच के साथ यह हवाई यात्रा आयोजित की गई.
विधायक मीणा ने यह भी जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र की अन्य प्रतिभावान छात्राओं को भी भविष्य में हवाई यात्रा कराई जाएगी. यह पहल दो चरणों में पूरी की जाएगी, जिसमें प्रथम चरण की तीस छात्राओं ने आज यात्रा की और शेष छात्राएं दूसरे चरण में इस अनूठे अनुभव का हिस्सा बनेंगी. इस कदम से निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम छूने की प्रेरणा मिलेगी.