देवास में महिला पर एसिड अटैक, पीठ और हाथ झुलसा:पैदल घर जा रही थी पीड़िता,अंधेरे का फायदा उठाकर भागा हमलावर; CCTV खंगाल रही पुलिस

देवास में सोमवार रात सोनिया गांधी नगर की रहने वाली 42 वर्षीय अनीता जाधव पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से एसिड फेंक दिया। घटना रात करीब 8 बजे की है, जब अनीता ढ़ाचा भवन से विकास नगर चौराहे की ओर पैदल जा रही थीं। हालांकि महिला पर फेंका जाने वाला पदार्थ एसिड है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि वह मैजिक में बैठकर घर जाने वाली थी, तभी रास्ते में किसी ने पीछे से बोतल में भरकर एसिड जैसा कुछ उन पर फेंक दिया और भाग निकला। तेज जलन होने पर अनीता ने शोर मचाया, जिसके बाद लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एसिड अटैक में उनकी पीठ और एक हाथ बुरी तरह झुलस गया है।

अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके।

महिला बोलीं –

पीछे मुड़कर देखा तो कोई नहीं था, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया आरोपी

टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया था, मामले में अभी जांच की जा रही है।

 

 

Advertisements