मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने आज पूरे देश को शर्मसार कर देने वाला बयान दिया है ।दरअसल महू में एक आम सभा के दौरान मंत्री जी सोफिया कुरैशी के बारे में कुछ ऐसा बोल गए जो बेहद आपत्तिजनक है। हालांकि यह पहला मौका नहीं जो महिलाओं को लेकर विजय शाह ने ऐसी टिप्पणी की हो। एक बार वह पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी पर की गई टिप्पणी पर अपना पद भी खो चुके हैं।
महू में एक आम सभा के दौरान पूर्व मंत्री उषा ठाकुर के सामने देशभक्ति का बखान कर रहे विजय शाह भावनाओं में इस कदर बह गए कि क्या बोल रहे हैं यह खुद की समझ में नहीं आया। मंत्री जी ने कहा कि पहलगाम में जिन लोगों ने हमारे लोगों की नृशंस हत्या की थी मोदी जी ने उन्हें मारने के लिए उनकी बहन को ही भेज दिया।
कर्नल सोफिया कुरैशी पर उनकी यह टिप्पणी मर्यादाओं के विपरीत थी और कहीं ना कहीं इस समय पूरे देश में आइकॉन बनी हुई सोफिया कुरैशी और भारतीय भावनाओं के विपरीत थी। मंत्री जी की यह टिप्पणी आते ही खलबली मच गई है और अब उनका इस्तीफा मांगे जाने की चर्चा तेज हो गई है।
यह पहला मौका नहीं जब विजय शाह ने महिलाओं को लेकर कोई अभद्र टिप्पणी की हो। 2013 में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंहचौहान की पत्नी को लेकर टिप्पणी कर चुके हैं और उसके बाद पद से हटाए जा चुके हैं।